भारत और अमेरिका के बीच परमाणु क्षेत्र में सहयोग एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच चुका है। अमेरिका ने भारत के तीन प्रमुख परमाणु संस्थाओं पर से लंबे समय से लगे प्रतिबंध हटा दिए। इस कदम को भारत-अमेरिका नागरिक परमाणु साझेदारी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जो दोनों देशों के रिश्तों के नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। इस रिपोर्ट में हम इस बदलाव के ऐतिहासिक संदर्भ, इसके पीछे के रणनीतिक कारणों और भविष्य में इसके प्रभावों पर चर्चा करेंगे।