वाराणसी; महाकुंभ मेले से वापस लौट रही यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई. वहीं, सड़क किनारे पैदल जा रही एक महिला की बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद सभी यात्रियों ने बस की खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि आज शनिवार की सुबह एक बस प्रयागराज से यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई. बस प्रयागराज निवासी आलोक तिवारी चला रहे थे. जैसे ही बस वाराणसी के मंडुआडीह लहरतारा चौराहे के पास पहुंची वैसे ही बस चालक को मूर्च्छा आ गई. जिसके बाद वह बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी. ट्रक को टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित होकर सामने से जा रही एक महिला को रौंदते हुए नीम के पेंड से टकरा गई.
जिसके बाद बस सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहीं, घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत चालक को हिरासत में लेकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
बताया जा रहा है कि बस चालक को वाहन चलाते समय मिर्गी आ गई थी. जिसके चलते बस चालक ने बस से अपना नियंत्रण खो बैठा. यह देख कई यात्री चलती बस से ही कूद गए. हादसे में मृत महिला की शिनाख्त वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी लक्ष्मी देवी ’25 वर्षीय’ पत्नी अमित सिंह उर्फ आजाद के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की जानकारी मृत महिला के परिजनों को दी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.