नई दिल्ली: उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी, अतीक गैंग का सदस्य व 5 लाख का इनामी गैंगस्टर गुड्डू मुस्लिम 2 सालों से फरार चल रहा है. यूपी पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश कर रही है. हालांकि, इसी बीच केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने उसको लेकर बड़ा खुलासा किया है. केंद्रीय एजेंसी के अनुसार वह पिछले महीने दुबई भाग चुका है. उसने फर्जी पहचान पर पासपोर्ट बनवाकर दुबई जाने के लिए 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी थी.
केंद्रीय खुफिया एजेंसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम ने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से दुबई रवाना हो गया. वह अतीक के साथ-साथ यूपी और बिहार के अन्य माफियाओं के लिए भी काम करता रहा है.
पुलिस 2 सालों से कर रही थी तलाश
गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर के साथ 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस और एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह हाथ नहीं आया. वह 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल और उसके सरकारी गनर की हत्या के बाद फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें; उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम का मकान कुर्क, भारी फोर्स रही तैनात
फरारी काटने में माहिर है गुड्डू मुस्लिम
बीते 2 सालों से गुड्डू मुस्लिम एक अबूझ पहेली बना हुआ है. पुलिस कस्टडी में मारे जाने से पहले अतीक अहमद का भाई अशरफ गुड्डू को लेकर कुछ अहम खुलासे करने वाला था, लेकिन इससे पहले ही वह हमलावरों की गोली का शिकार हो गया. कुछ लोग मानते हैं कि गुड्डू मुस्लिम असद और गुलाम के एनकाउंटर का सूत्रधार हो सकता है. जबकि कुछ का कहना है कि वह फरारी काटने में माहिर है, इसलिए पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई. वर्तमान में पुलिस शाइस्ता की तलाश भी कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.