प्रयागराज: महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है. इसको देखते हुए यहां लाखों की संख्या में प्रतिदिन देश के अलग-अलग राज्यों और विदेश से श्रद्धालु आ रहे हैं. यहां पहुंचकर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे है. इसी क्रम में आज शनिवार को दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने विधिविधान से पूजा अर्चना की और देश में सुख-शांति की कामना की.
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती ।
नर्मदे सिन्धु कावेरि जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु।आज तीर्थराज प्रयागराज में, भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत और लोक आस्था के प्रतीक महाकुंभ में स्नान-ध्यान करके स्वयं को कृतार्थ अनुभव कर रहा हूँ। pic.twitter.com/ZoELPQCcRC
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 18, 2025
राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय प्रयागराज दौरे पर पहुंचे थे, जहां संगम तट पर स्नान के बाद उन्होंने पुष्प और नारियल से मां गंगा का पूजन किया और आरती उतारी. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर मौजूद रहे. रक्षामंत्री मे संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया.
आज शाम को राजनाथ सिंह महाकुंभ क्षेत्र में संत महात्माओं से भी भेंट करेंगे. फिर वह रात में प्रयागराज में एक वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करने के बाद राजनाथ सिंह रविवार को जौनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. हालांकि आज वह प्रयागराज में ही हैं. उनके दौरे को देखते हुए प्रयागराज शहर और कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
क्या बोले रक्षा मंत्री?
संगम में स्नान करने के बाद मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया. आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं. भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है.
उन्होंने कहा कि यह गंगा, यमुना व सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिक, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ सामाजिक समरसता का भी संगम है. विश्व के सबसे बड़े जन समागमका कुशल संचालन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. मैं यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए हार्दिक बधाई देता हूं.
#WATCH | प्रयागराज , उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि परमात्मा ने मुझे यह अवसर प्रदान किया। आज प्रयागराज, संगम में स्नान करने के बाद मैं स्वयं को बहुत ही कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। भारतीयता सांस्कृतिक एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक… pic.twitter.com/PuXXDwGg4I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025