लखनऊ; क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ होगी. इसकी पुष्टि प्रिया के पिता और जौनपुर की केराकत विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक तूफानी सरोज ने की है. तूफानी सरोज ने बताया कि शादी के सिलसिले में रिंकू के पिता से बीते गुरुवार को अलीगढ़ में बात हुई है. सब कुछ फाइनल है. संसद सत्र के बाद सगाई व शादी की तारीख तय की जाएगी. सगाई लखनऊ से होगी.
बता दें कि जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज व क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की चर्चा बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब रही. वहीं, सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की बातें लिखी जा रही थीं. इस कड़ी में सांसद के पिता तूफानी सरोज ने बताया कि दोनों की सगाई अभी नहीं हुई है. रिंकू के परिजनों से बीते गुरुवार को अलीगढ़ में मुलाकात हुई थी. वहीं, शादी पर सार्थक बातचीत हुई है. संसद का सत्र 30-31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 13 फरवरी तक चलेगा. संसद सत्र के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी.
टी-20 मैच खेलने इंग्लैंड जा रहे रिंकू सिंह
बता दें कि रिंकू सिंह 22 जनवरी से टी-20 मैच खेलने इंग्लैंड जा रहे हैं. जिसके बाद वह आईपीएल भी खेलेंगे. शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके साथ 13 करोड़ में अनुबंध किया है. साथ ही शादी और सगाई की तारीख तय करने में रिंकू की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. साथ ही इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि उनके खेल पर किसी तरह का प्रभाव न पड़े.
प्रिया सरोज की सहेली के पिता हैं क्रिकेटर
इसी क्रम में तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की सहेली के पिता क्रिकेटर हैं. उनके जरिए ही रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई थी. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. दोनों का कहना था कि परिजनों की रजामंदी से शादी करेंगे.
यह भी पढें: सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई, जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की भी खबरें