नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने विधानसभा चुनावों को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर कई एलान किए गए हैं. संकल्प पत्र में जहां महिलाओं को हर माह 2,500 रुपये व गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये देने का वादा किया है. वहीं, बुजुर्गों व विधवा महिलाओं को मिल रही पेंशन में भी बढोत्तरी करने की बात कही गई है. भाजपा ने वादा किया है कि यह सभी योजनाएं सरकार बनने को बाद पहली कैबिनेट की बैठक में लागू की जाएंगी.
भाजपा ने वादा किया है कि अगर दिल्ली में उसकी सरकार बनती है तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाएंगे. साथ ही गर्भवती महिलाओं को 21 हजार की सहायता राशि दी जाएगी. जिससे गर्भावस्था के दौरान वह अपना और शिशु के पोषण का ध्यान रख सकें. इसके अलावा गरीब महिलाओं को 500 रूपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. वहीं, होली और दीपावली पर महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर मिलेगा.
विकसित दिल्ली के लिए भाजपा का संकल्प- महिलाओं का सशक्तिकरण एवं गरीब और वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ को बनाएंगे मजबूत, दिल्ली की बहनें और वरिष्ठ नागरिक अब नहीं रहेंगे मजबूर !!
कमल का बटन दबाएं भाजपा को जिताएं#BJPKeSankalp pic.twitter.com/o8T4RlcuVq
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 17, 2025
बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन बढ़ेगी
भाजपा ने वादा किया है सरकार बनने पर वर्तमान में बुजुर्गों को मिल रही पेंशन 2,000 रुपये प्रतिमाह को बढ़ाकर 2,500 किया जाएगा. वहीं, बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को मिल रही पेंशन को 2,500 से बढ़ाकर 3,000 किया जाएगा. साथ ही भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागूकर इसके लाभार्थियों को साल में 10 लाख का मुफ्त उपचार देने का भी वादा किया है.
यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने लखनऊ में रखी थी ‘आईएनए’ की नींव, आज भी मौजूद हैं दस्तावेज
अटल कैंटीन से 5 रुपये में पौष्टिक भोजन
दिल्ली भाजपा ने वादा किया है कि सरकार बनने पर अटल कैंटीनों की स्थापना की जाएगी. यहां 5 रुपये में लोगों को भर पेट व पौष्टिक भोजन मिलेगा. साथ ही वर्तमान में जो सरकारी योजनाएं चल रही हैं, इनको जारी रखा जाएगा. इन योजनाओं को प्रभावी और कदाचार मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.