महाभारत में जिन दिव्यास्त्रों का उल्लेख मिलता है वे चमत्कारिक तो थे ही साथ ही उनकी विनाशकारी शक्ति ने भी इतिहास में उन्हें अमर बना दिया. इन्हीं में से एक था भार्गवास्त्र, जिसका नामकरण महर्षि भार्गव परशुराम के नाम पर हुआ था. अब इसी नाम को प्रेरणा मानते हुए भारत ने एक अत्याधुनिक माइक्रो-मिसाइल आधारित काउंटर-ड्रोन सिस्टम विकसित किया है.