प्रयागराज: किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में हिस्सा लिया और संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए योगी सरकार की तारीफ की. उन्होंने प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाकुंभ मेला परिसर में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. टिकैत ने कहा कि पूरे मेला परिसर में साफ-सफाई और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, यह देखकर बहुत अच्छा लगा.
इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ में लोगों के न आने वाले बयान पर पलटवार किया. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर भीड़ नहीं है तो और भीड़ भेज दें. रेल, बस और टोल फ्री है, जो आना चाहे, आ जाए. इस दौरान टिकैत ने यह भी कहा कि राजनीति को दूर रखकर महाकुंभ में आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग गंगा में डुबकी लगाए, उन्हें नशा छोड़कर जाना चाहिए.
बता दें कि अखिलेश यादव ने हाल ही में महाकुंभ की भीड़ और सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया था कि उनकी सरकार के समय कुंभ का आयोजन कम खर्चे में हुआ था. इसके साथ ही, उन्होंने गंगा में ड्रेजर मशीन लगाने को लेकर पर्यावरण से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया था.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ छोड़कर वापस घर जा रहीं हर्षा रिछारिया, जानिए किस बात से हैं खफा?
हालांकि, इस सबके बीच अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के दिन हरिद्वार में गंगा में स्नान किया और सोशल मीडिया पर इसके फोटो शेयर किए थे. उन्होंने कहा था कि गंगा में कहीं भी डुबकी लगाई जा सकती है, सभी स्थानों का अपना महत्व है. जब उनसे प्रयागराज जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह तब जाएंगे जब मां गंगा उन्हें बुलाएंगी.