कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक गर्भवती महिला के परिवार को मुआवजा देने का आदेश दिया, जिसकी सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर दूषित सलाइन दिए जाने से मौत हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आज राजस्थान जल जीवन मिशन घोटाले में आरोपी ठेकेदार पदम चंद जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है। केरल हाई कोर्ट ने आज मौखिक रूप से कहा कि भारत में महिलाओं को उनकी अंतर-वर्गीय स्थिति के कारण कई स्तरों पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। सुप्रीम कोर्ट ने देशभर की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों से संबंधित एक नई याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की CM आतिशी मार्लेना और आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने बिहार हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे जस्टिस के. विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।