बरेली: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में अब कोहरे के साथ-साथ बारिश भी होने लगी है. जिला बरेली में कोहरे के बीच अब बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से बीते बुधवार को घने कोहरे का पहरा रहा. सारा दिन सर्द हवा लोगों को ठिठुरन का अहसास कराती रही. वहीं, रात में रिमझिम बारिश से ठिठुरन और बढ़ गई. आज गुरुवार तड़के करीब पांच बजे गरज-चमक के साथ जिले भर में बारिश हुई. कोहरा भी छाया रहा. आसपास के जिलों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. खराब मौसम के चलते बरेली समेत मंडल के सभी जिलों में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि बीते बुधवार की सुबह 11 बजे के बाद तेज हवा चलने से कोहरा छंटा, पर ठिठुरन जस की तस रही. वहीं, गुनगुनी धूप भी बेअसर रही. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. शाम चार बजे से फिर कोहरा घिरने लगा. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही देर रात में रिमझिम बारिश शुरू हो गई.
आज गुरुवार तड़के करीब पांच बजे से गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक बारिश जारी रही. जिसके बाद बूंदाबादी होती रही. कोहरे के साथ बादल भी छाए हुए हैं. लोग सर्द हवाओं से कांपते नजर आए. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में प्रवेश कर रही सर्द हवा से ठिठुरन अभी बरकरार रहेगी. धूप से उठ रही वाष्प और नमी के मेल से दो से तीन दिन तक सुबह और शाम कोहरा रहेगा.
8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद
कड़ाके की सर्दी के चलते गुरुवार व शुक्रवार को 8वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. शासनादेश के तहत स्थानीय स्तर पर बीएसए ने 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित किया है. इस दौरान सभी बोर्ड से संबद्ध स्कूल बंद रहेंगे.