लखनऊ; प्रदेश की राजधानी गोमतीनगर के 5 सितारा होटल में अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गए लोगों ने खाने के लिए मशरूम का आर्डर दिया. डिनर करने पहुंचे लोगों को होटल के कर्मचारियों ने चिली मशरूम की जगह, चिली चिकन परोस दिया. डिनर करने पहुंचे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो होटल के कर्मचारियों ने अपनी गलती मानी. लेकिन, कोई भी समाधान नहीं किया. जिसके बाद लोग थाने पहुंच कर होटल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस कड़ी में पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र प्रताप सिंह लखनऊ के शालीमार पैराडाइज में रहते हैं, वह बाराबंकी में पिछड़ा वर्ग कल्याण में अधिकारी हैं. वह बीते मंगलवार को डिनर करने अपने दोस्त पीयूष सिंह, आदर्श सिंह, रितेश गुप्ता और डी.पी सिंह के साथ गोमतीनगर स्थित 5 स्टार होटल पहुंचे थे. वहां डी.पी. सिंह व पीयूष सिंह ने चिली मशरूम मंगवाया था. ऑर्डर आने पर वेटर से चिली मशरूम डिश का कंफर्मेशन भी किया था.
वहीं, आरोप है कि खाने के बाद पता चला कि वो चिली मशरूम नहीं बल्कि चिली चिकन है. इस क्रम में होटल के मैनेजर से बात की गई. वहीं, उसी टेबल पर 2 लोग वेजीटेरियन तथा 3 लोग नॉन वेजीटेरियन थे. इसी कड़ी में सत्येंद्र ने गोमती नगर थाने में होटल स्टाफ के खिलाफ शिकायत की है.
इंस्पेक्टर गोमती नगर राजेश त्रिपाठी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि टेबल पर दो लोग वेजीटेरियन और तीन लोग नॉन वेजीटेरियन थे. जिसकी वजह से होटल की तरफ से गलती हुई है. मामले की जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी.