लखनऊ; राजधानी के माल एवेन्यू स्थित बसपा मुख्यालय पर आज बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती का 69वां जन्मदिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान मायावती ने पत्रकार वार्ता में विपक्षी दलों पर साम, दाम, दंड, भेद की राजनीति कर अनुसूचित जाति-जनजाति व पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं से छलावा करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अनादर किया
मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर और अनुसूचित जाति जनजाति के अन्य महापुरुषों की अपेक्षा अनादर किया है. कांग्रेस आरक्षण के अधिकार को भी समाप्त करना चाहती है. कांग्रेस के नेता ऐसी बात कह भी चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति व बाबा साहब की हितैषी होने का दिखावा कर रही है. बिना राहुल गांधी का नाम लिए कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान दिखाते हैं और नीले कपड़े पहनकर अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं.
सपा मतदाताओं को बरगलाने का काम कर रही है
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा एवं समाजवादी पार्टी पर भी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया. मायावती ने अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं से इन सभी दलों से सावधान रहने और बसपा को जीत दिलाने का आह्वान किया. वहीं, बसपा सुप्रीमो ने दिल्ली चुनाव में मजबूती से लड़ने की बात कही है.
#WATCH | Lucknow | BSP chief Mayawati says, “…In the first month of the new year, the party people are celebrating my birthday today as ‘Jankalyankari Diwas’. In this program, we will tell the public about the work done during my CM tenure which brought about a change in the… pic.twitter.com/9OT08hpqdO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2025
दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव हुआ तो बसपा को मिलेगी जीत- मायावती
मायावती ने कहा कि दिल्ली में यदि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हुआ तो बसपा को जीत मिलने जा रही है. मायावती ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली के साथ-साथ बिहार चुनाव में भी जीत दिलाने के लिए जुटने की अपील की. आयोजन के दौरान मायावती ने बसपा की ब्लू बुक के 20वें हिंदी व अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी किया.
यह भी पढें: सपा और कांग्रेस के बीच बढ़ी तल्खी! यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय बोले- ‘गठबंधन अनिवार्यता नहीं’