मुंबई: पीएम मोदी आज बुधवार को नवी मुंबई के खारघर में स्थित श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे. यह भव्य मंदिर 12 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है, जिसमें 200 करोड़ की लागत लगी है. भगवान कृष्ण को समर्पित यह मंदिर एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. मंदिर को सफेद और भूरे संगमरमर से निर्मित किया गया है. जिसकी वास्तुकला बेहद आकर्षक है. इसके चांदी के दरवाजों पर सुनहरी नक्काशी की गई है.
मंदिर के मुख्य कक्ष में भगवान कृष्ण की उड़ी पेंटिंग्स और दशावतार से जुड़ी कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. तीन हजार भक्तों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ हर रविवार को मुफ्त प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में 5 से 6 एकड़ तक हरियाली भी फैली है, जो इसे और भी आकर्षक बनाती है.
मंदिर इस्कॉन के ग्लोरी ऑफ महाराष्ट्र प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है. इसमें स्वामी श्रील प्रभुपाद का स्मारक भी होगा. मंदिर का उद्घाटन समारोह 9 जनवरी से शुरू हो चुका है, जिसमें धार्मिक कार्यक्रम और यज्ञ अनुष्ठान किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उद्घाटन में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ; मकर संक्रांति पर स्नान कर साधु-संत बोले- अमृत स्नान का गुणगान रामचरितमानस में भी है
इस मंदिर की लागत 200 करोड़ रुपये है और यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है. 16 जनवरी से भक्त यहां भगवान के दर्शन कर सकेंगे. यहां मंदिर न केवल धार्मिकता का प्रतीक, बल्कि भारतीय संस्कृति का भी शानदार उदाहरण बनेगा.