20 अक्टूबर 2024 की रात, जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर गांव में एक कैम्प की मेस में मजदूर खाना खा रहे थे। तभी अचानक, दो आतंकवादी वहां पहुंचे और शॉल में छिपाए हथियार निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक इस हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की जान चली गई थी। सभी मजदूर Z-मोड़ टनल के वर्कर थे। इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी TRF ने ली थी। वहीं, इस घटना के ठीक 85 दिन बाद, यानि 13 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Z-मोड़ टनल का उद्घाटन किया है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि यह टनल क्यों इतनी महत्वपूर्ण है, जिसे आतंकी हर हाल में रोकना चाहते हैं…