लखीमपुर; जिले के धौरहरा-सिसैया मार्ग पर गांव टेंगनहा के निकट गन्ने से भरा एक ट्रक पलट गया. जिसके नीचे कई बच्चे दब गए. गन्ने से भरे ट्रक के पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, अन्य कई बच्चों के दबे होने की संभावना है. यह हादसा लगभग 5 बजे के आस-पास हुआ है.
बता दें कि लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. धौरहरा-सिसैया मार्ग पर ग्राम टेंगनहा के निकट गन्ने से भरा ट्रक सड़क के किनारे बने एक खोखे पर पलट गया. यह हादसा आज सोमवार की शाम लगभग पांच बजे के आसपास हुआ है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खोखे के पास ही छह-सात बच्चे खड़े थे, जो सभी ट्रक के नीचे दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को निकलने के प्रयास में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, गोविंद शुगर मिल ऐरा के गन्ना सेंटर देवीपुर से गन्ना लोडकर ट्रक मिल की तरफ जा रहा था. धौरहरा-सिसैया मार्ग पर ग्राम टेंगनहा के पास यह ट्रक अचानक से पलट गया. सड़क किनारे रखा खोखा ट्रक के नीचे दाब गया. जिससे पास में खड़े बच्चे भी ट्रक की चपेट में आ गए. मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है. अभी तक तीन बच्चों के मरने की खबर है. वहीं, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी हुई है.
यह भी पढें: संभल में बनी 51 फीट की श्रीराम प्रतिमा, सीएम योगी करेंगे अनावरण, तैयारियां तेज