भारतीय रेलवे लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सुरक्षा, सुविधा, और आधुनिकता का नया स्वरूप अब भारतीय रेलवे की पहचान बन चुका है। इसी कड़ी में रेलवे “अमृत भारत ट्रेन” का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह ट्रेन विशेष रूप से मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत पहले वर्जन की सफलता के आधार पर अमृत भारत ट्रेन 2.0 को तैयार किया गया है।