दुनियाभर में अगले पांच साल में यानी 2030 तक 17 करोड़ नई नौकरियां सृजित होने वाली हैं। इस बात का खुलासा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी “फ्यूचर ऑफ जॉब्स रिपोर्ट 2025” में हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ क्षेत्रों में नौकरियों की मांग में जबरदस्त इजाफा होगा, जिससे रोजगार के बेहतरीन अवसर पैदा होंगे। हालांकि, कुछ अन्य क्षेत्रों में मांग घटने की संभावना भी जताई गई है।