स्वाधीनता के सपने संजोए अनेकों राष्ट्रवीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनका बलिदान आज भी हर भारतीय के दिल में एक प्रेरणा की तरह जीवित है. हालांकि कुछ राष्ट्रवीर ऐसे भी हैं, जिनके संघर्ष और उनकी वीरती की गाथा के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं, लेकिन उनका योगदान देश की आजादी में अग्रणी है. इन्हीं में एक नाम है यूपी के शामली जिले ने महान क्रांतिकारी चौधरी मोहर सिंह का. उन्होंने 1857 में ही अपनी जन्मभूमि शामली को अंग्रेजों से 6 माह के लिए आजाद करा लिया था.
यह भी देखें: Rashtraveer EP08: लखनऊ में तिरंगा फहराने के लिए बलिदान हो गए थे गुलाब सिंह लोधी, अंग्रेजों ने बरसाई थीं गोलियां!