बलिया; जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गोलाबाजार स्थित महावीर मंदिर में बनी हनुमान जी की मूर्ति को कुछ अराजकतत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया. घटना की सूचना लगने पर ग्रामीण व स्थानीय हिंदूवादी नेता मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, हिंदूवादी नेताओं ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बता दें कि मंदिर के आसपास के निवासियों का आरोप है कि बीते शुक्रवार की देर रात को अराजकतत्वों ने हनुमान जी की गदा को खंडित कर दिया है. जिसकी जानकारी लगने पर भारी संख्या में भीड़ मंदिर जा पहुंची. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि माहौल बिगाड़ने के लिए शरारती लोगों ने मूर्ति को खंडित किया है.
जिसके बाद ग्रामीणों व हिंदूवादी नेताओं ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास चंद पाण्डेय व चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
यह भी पढें: कन्नौज स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन लिंटर, तीन की मौत, 35 मजदूरों के दबे होने की आशंका!
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.