कन्नौज: संभल में मंदिरों और पुराने कुओं के सफाई का अभियान जारी है. प्रशासन अब तक 32 मंदिरों और 19 कूपों को चिन्हित किया है. यहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शनिवार को कन्नौज सदर एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ने शहर के पापमोचन तीर्थ और होलिका स्थल पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्रवाई की. एसडीएम ने बुलडोजर के जरिए अवैध कब्जे को हटवाया और धार्मिक स्थल को मुक्त कराया.
डीएम और एसपी ने की थी निरीक्षण की शुरुआत
सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला तिवारी सराय में स्थित मुन्नी माता मंदिर, पाप मोचन तीर्थ और गजेंद्र बाबा की समाधि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
अतिक्रमण हटाने के लिए बुलाया गया बुलडोजर
शनिवार को सदर एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पाया कि पाप मोचन तीर्थ और होलिका स्थल जाने वाला मार्ग अवैध कब्जे से ढक चुका था. खासकर एक आरोपी, एहसान कुरैशी के द्वारा कब्जा किया गया था. एसडीएम ने नगर पालिका के ईओ, कर्मचारियों और राजस्व कर्मियों को बुलाकर बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया.
इस कार्रवाई के दौरान होलिका दहन स्थल के मार्ग पर अवैध रूप से निकाले गए छज्जे और सीढ़ियों को भी हटवाया गया. एसडीएम ने बताया कि यह मार्ग प्राचीन समय से ही अस्तित्व में था, लेकिन कुछ लोगों ने इसे अतिक्रमित कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और घरों को चिन्हित किया जा रहा है.
प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय लोग उत्साहित
एसडीएम की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तत्परता की सराहना कर रहे हैं. यह कदम कन्नौज में धार्मिक स्थल और कूपों पर होने वाले अतिक्रमण को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े: क्रांतिकारी मोहर सिंह ने 1857 में ही शामली को करा लिया था आजाद, नाम से ही खौफ खाते थे फिरंगी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह के अतिक्रमण के खिलाफ और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे, ताकि धार्मिक स्थलों की गरिमा बनी रहे. साथ ही लोगों को बिना किसी रुकावट के इन स्थानों तक पहुंच बनी रहे.