कन्नौज; उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आज शनिवार को लगभग 3 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन पर अधबना लेंटर भरभरा कर गिर गया. वहीं, लेंटर के गिरने से तकरीबन 35 लोगों के दबे होने की आशंका है. वहीं, हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा था. तभी स्टेशन पर अधबना निर्माणाधीन लेंटर लगभग 3 बजे के आसपास भरभरा कर गिर गया .जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. लेंटर के गिरने से लगभग 35 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, अब तक मलबे में दबे 6 लोगों को निकाल जा चुका है.
बता दें कि मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे मजदूरों को जेसीबी की मदद से निकाले का प्रयास कर रही है. साथ ही, घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन व रेलवे के कई आलाधिकारी मौजूद हैं. वहीं, मलबे के नीचे दबने से घायल हुए मजदूरों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी लगने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंचे.
यह भी पढें: संभल शाही जामा मस्जिद को प्रशासन ने भेजा नोटिस, लिखा- जल्द से जल्द हटाएं जर्जर दुकानें