बरेली; जिले के एक युवक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है. पोस्ट में युवक ने मुख्यमंत्री का सिर कलम करने की बात कही हैं. साथ ही उसने प्रयागराज में महाकुंभ मेला न लगने देने की भी धमकी दी. इसके अलावा हिंदू देवी-देवताओं पर भी अभद्र टिप्पणी की.
बता दें कि सोशल मीडिया पर मैजान रजा नाम से बनी एक आईडी से धमकी भारी पोस्ट की गई. पोस्ट में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर कलम कर देंगे. इसके साथ ही लिखा गया कि महाकुंभ मेले को भी माही होने देंगे. उल्लेखनीय है कि आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के जरिए हिंदू देवी-देवताओं और राम मंदिर को लेकर भी कई अभद्र टिप्पणी की.
जिसके बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम के पंडित के.के शंखधार ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए पुलिस से शिकायत की. साथ ही पंडित के.के शंखधार ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
यह भी पढें: अयोध्या: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, 3 दिवसीय उत्सव का आयोजन, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ
के.के शंखधार की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. प्रेम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी और धमकी मामले में मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.