अयोध्या: रामलला की प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य उत्सव का आगाज आज शनिवार से हो गया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. वह रामलला का महाभिषेक करेंगे और मंदिर परिसर के अंगद टीले से साधु-संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर दोनों डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
पिछले साल 22 जनवरी 2024 को रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान किया गया था. हिंदी तिथि के अनुसार, इस साल उनकी प्रतिष्ठा द्वादशी 11 जनवरी को मनाई जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस अवसर पर 11 से 13 जनवरी तक भव्य उत्सव का आयोजन किया है. पहले दिन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिसमें संगीत, कला, और साहित्य से जुड़ी प्रसिद्ध हस्तियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी.
राम मंदिर परिसर को इस उत्सव पर 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है. 11 नंबर के वीआईपी गेट सहित अन्य द्वारों को भी भव्य रूप से सजाया जा रहा है. नगर निगम ने शहर के पेड़ों पर झालर लाइट लगाने का निर्देश दिए हैं, जिससे पूरे शहर का वातावरण और भी राममय नजर आए.
कार्यक्रम के दौरान अधिक से अधिक लोग रामलला के दर्शन कर सकें, इसके लिए दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. प्रवेश द्वारों पर चेकिंग की जाएगी. साथ ही, रूट डायवर्जन भी लागू होगा.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में दिखेगी पूर्वोत्तर भारत की झलक, योगी सरकार ने 125 संतों को किया आमंत्रित, मिलेगा स्टेट गेस्ट का दर्जा
तीन दिवसीय इस उत्सव में अयोध्या का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो जाएगा, जिसमें स्थानीय लोग और दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालु भी शामिल होंगे.