भारत के रक्षा बल अब अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए रणनीतिक योजनाएं बना रहे हैं। इसके तहत एक प्रमुख योजना एकीकृत उपग्रह संचार नेटवर्क (Integrated Satellite Communication Network) को विकसित करने की है, जो भविष्य में सैन्य संचालन और अंतरिक्ष युद्ध की तैयारी में अहम भूमिका निभाएगी।