लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित विधान भवन के सामने आज शुक्रवार को एक परिवार ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. यह परिवार लखनऊ जिले के निगोहां गांव से आया था. हालांकि विधानसभा के पास मुस्तैद पुलिस टीम ने उन्हें बचा लिया है.
बता दें कि आज शुक्रवार को लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर विधान भवन गेट नंबर 4 के सामने, राजकमल रावत ’34 वर्षीय’ पुत्र बराती लाल, निवासी थाना निगोहां ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. राजकमल अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगाने जा रहा था. लेकिन वहां पर मौजूद महिला सिपाही लक्ष्मी देवी व स्थानीय पुलिस ने तत्काल रोक लिया गया और उसे हजरतगंज थाना ले जाया गया.
राजकमल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि विपक्षी शहंशाह, इशरत अली व समीर अली निवासी कांटा करौंदी थाना निगोहां द्वारा उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस कारण वे 3 साल 5 महीने जेल में रहे. जेल से बाहर आने के बाद भी विपक्षियों द्वारा उन्हें व उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है.
साथ ही राजकमल ने कहा कि हमारे पूरे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है. मेरे पूरे परिवार को रोज डराया व धमकाया जाता है. विपक्षियों द्वारा हमारी छोटी-छोटी बच्चियों को लेकर रोज अभद्र बातें कही जाती हैं.