कानपुर; शहर की मेयर प्रमिला पांडे बीते दिनों से एक्शन में हैं. उन्होंने बीते गुरुवार को शहर में बने अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कराया है. वे मुस्लिम क्षेत्रों में बने प्राचीन मंदिरों की लगातार तलाश कर रही हैं. जिसको लेकर वह बीते दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं.
उल्लेखनीय है कि शहर के गीता नगर वार्ड में ‘मेयर आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान मेयर रामबाग क्षेत्र का निरीक्षण कर रहीं थीं. इस दौरान मेयर को पता चला कि क्षेत्र में बहुत सारे अवैध निर्माण हैं, तो बिना देरी के ही मेयर ने एक्शन लेते हुए बुलडोजर मंगवाया और अवैध निर्माणों को चंद मिनट में ही ध्वस्त करा दिया.
उन्होंने कहा अगर कहीं भी जनता को परेशानी होगी तो वह किसी को भी इसके लिए माफ नहीं करेंगी. अवैध निर्माण वाले लोगों के खिलाफ शहर में लगातार अभियान जारी रहेगा, साथ ही बुलडोजर भी लगातार चलता रहेगा.
अगर जिले में कहीं भी कानपुर विकास प्राधिकरण की जमीनों पर अवैध रूप से लोगों ने निर्माण कर के रखा है, तो उन सभी लोगों के खिलाफ भी लगातार प्राधिकरण अफसरों की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी. बीते गुरुवार को अर्रा बिनगंवा में केडीए के स्वामित्व वाली 50 करोड़ रुपए की जमीन पर हुए अवैध कब्जों को अफसरों ने बुलडोजर से पूरी तरीके से ध्वस्त करा दिया है.
कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी.