दिल्ली के स्कूलों में पिछले कुछ हफ्तों से बम की धमकी मिलने के मामलों में आज शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, 12वीं क्लास के एक छात्र ने यह धमकी भरे ईमेल भेजे थे. छात्र ने कम से कम 6 बार अलग-अलग स्कूलों को बम की धमकी भेजी थी. इन मेल्स में से एक बार उसने 23 स्कूलों को एक साथ ईमेल किया था.
पुलिस के अनुसार, यह छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहता था. इसलिए उसने बम की धमकी के जरिए परीक्षा को टालने की योजना बनाई थी. छात्र ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अपने स्कूल को छोड़कर अलग-अलग स्कूलों को धमकी वाले मेल भेजता था ताकि वह शक के दायरे में न आए.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह छात्र जानबूझकर अन्य स्कूलों को भी मेल करता था, ताकि जांच में कोई संदिग्ध संकेत न मिले. इस तरह से उसने बम की धमकी देने का सिलसिला जारी रखा और करीब 23 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले पर कहा कि छात्र ने खुद को जांच से बचाने के लिए कई स्कूलों को धमकी भरे मेल भेजे थे. पुलिस ने कहा कि यह साजिश पूरी तरह से परीक्षा को टालने के लिए रची गई थी.
दिल्ली के स्कूलों को पिछले कुछ हफ्तों में बम की धमकी देने वाले दर्जनों ईमेल मिले हैं. इन धमकियों ने स्कूलों में हड़कंप मचा दिया था. दिल्ली के कई नामी स्कूलों, जैसे डीपीएस आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल पश्चिम विहार आदि को बम की धमकी भरे मेल किए गए थे. इन मेल्स में धमकी दी गई थी कि स्कूल की इमारतों के अंदर छोटे बम लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: युवक ने डायल 112 पर कॉल कर दी धमकी, बोला- 26 जनवरी को सीएम योगी को मार दूंगा गोली
दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और छात्र से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरी जानकारी दी जाएगी.