लखनऊ: सीएम योगी आज बुधवार को महाकुंभ को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यह आयोजन एक निजी चैनल द्वारा किया गया था. यहां कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमारा सनातन धर्म सभी मत-पंथ और मजहबों से ऊंचा है. इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि वक्फ बोर्ड नहीं यह भू-माफियाओं का बोर्ड है. हम एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे.
सीएम ने विपक्ष पर कंज कसते हुए कहा कि जोड़ने वाले लोग मानव परंपरा में होते हैं, जबकि इसके ठीक उल्टा तोड़ने वाले लोग दानव परंपरा में पाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि देव और दानव हमेशा से इस धरती पर रहे हैं. सीएम ने कहा कि जो लोग डिस्कवरी ऑफ इंडिया से भारत को देखना चाहते हैं, वह भारत को कभी नहीं समझ पाएंगे. सीएम ने कहा कि भारत को समझने के लिए राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को समझना होगा.
यह ‘वक्फ बोर्ड’ है या भू-माफियाओं का बोर्ड है…
एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे… pic.twitter.com/qVxFrx0x7d
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 8, 2025
इस दौरान सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भू-माफियाओं का बोर्ड है. सीएम ने कहा कि हमने यूपी वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन किया है. 1379 ई. से लेकर अब-तक के एक-एक राजस्व के अभिलेख की जांच करवा रहे हैं. जिस किसी ने भी जमीन पर कब्जा किया होगा, एक-एक इंच जमीन कब्जे से मुक्त करवाएंगे. यहां गरीबों के लिए घर, अस्पताल और स्कूल बनवाएंगे. सीएम ने कहा कि कुंभ में दावेदारी करने वाले लोग अपनी खाल बचा लें तो गनीमत होगी. सीएम ने कहा कि जब इनका बीच तब नहीं फूटा था, हमारी कुंभ की परंपरा उससे बहुत पहले की है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान, बीजेपी की ओर से सीएम योगी ने खुद संभाली जिम्मेदारी
सीएम ने कहा कि हमारा सनातन धर्म आकाश से भी ऊंचा है. सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग लोहिया के नाम पर राजनीति करते हैं, इन्हें उनको पढना चाहिए. सीएम ने कहा कि लोहिया जी ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वह है जो संपत्ति और संतति से दूर रहे. उन्होंने कहा था कि अगर भारत को समझना है तो राम, कृष्ण और शंकर को पढ़ो. भगवान राम ने उत्तर से दक्षिण, भगवान कृष्ण ने पूरब से पश्चिम को जोड़ा, वहीं, द्वादश ज्योतिर्लिंग के माध्मम से भगवान शंकर ने पूरे देश को जोड़ा.