अलगाववादी प्रोपगेंडा और भारत विरोधी एजेंडा के दम पर अपनी राजनीति चमकाने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया। जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता और पीएम पद से इस्तीफा दिया है। लिबरल पार्टी के भीतर उनके नेतृत्व को लेकर असंतोष काफ़ी बढ़ गया था। पार्टी के कई सांसद खुलकर यह कह रहे थे कि ट्रूडो अब लिबरल पार्टी के लिए एक राजनीतिक बोझ बन गए हैं। इसके साथ ही ट्रूडो की भारत विरोधी राजनीति ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग कर दिया।