लखनऊ: यूपी में 2024 में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने थे. लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा एक मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण यहां उपचुनाव टल गया था. हालंकि, अब चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. यहां 5 फरवरी को वोटिंग होगी. जबकि, परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा. नामांकन प्रक्रिया 10 से 17 जनवरी तक चलेगी. 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की होगी. साथ ही प्रत्याशी अपनी दावेदारी 20 जनवरी तक वापस ले सकेंगे.
अवधेश प्रसाद के सांसद बनने पर खाली हुई सीट
मिल्कीपुर सीट सपा के पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा सांसद बनने के कारण खाली हुई थी. समाजवादी पार्टी ने इस सीट के लिए अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी के रूप में पहले ही घोषित कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. हालांकि भाजपा के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल जरूर बनी हुई है. क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट सपा के खाते में चली गई थी. जबकि भाजपा ने राम मंदिर निर्णाम के मुद्दे को लेकर देशभर में लोकसभा चुनाव लड़ा था.
सीएम योगी ने खुद संभाली जिम्मेदारी
मिल्कीपुर सीट अयोध्या जिले के अंतरगर्त आती है. फैजाबाद लोकसभा सीट हारने के बाद भाजपा चाहती है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जीत कर इस हार का दर्द कम किया जाए. साथ ही जनता में यह संदेश जाए कि अब स्थितियां 2024 वाली नहीं रहीं. इसीलिएस सीएम योगी ने स्वयं इस सीट की जिम्मेदारी ली है. वह लगातार बैठकें कर रहे हैं.
भाजपा के लिए यह सीट कितनी अहम है कि सीएम के साथ-साथ सरकार के 6 मंत्रियों और दोनों डिप्टी सीएम भी लगे हुए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रचार में उतारने के लिए निर्देशित किया गया है.
क्यों नहीं हो पाया था उपचुनाव
पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर के पूर्व विधायक और अब फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस कारण इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं हो पाया था. हालांकि, बाद में गोरखनाथ ने अपनी याचिका वापस ले ली. जिससे अब उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: CM योगी ने बलिदानियों के परिजनों को किया सम्मानित, कहा- सैनिकों का बलिदान देश और समाज का नया जीवन होता है
9 सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम
हाल ही में, यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिनमें बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. इन सीटों में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी और कुंदरकी शामिल थीं. वहीं सपा सिर्फ दो सीट मैनपुरी की करहल और कानपुर की सीसामऊ सीट जीत सकी थी.