बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने IED का इस्तेमाल कर सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें 9 जवान बलिदान हो गए हैं, जबकि 8 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. बलिदान होने वालों में 8 DRG जवान और एक चालक शामिल है. यह हमला कुटरु मार्ग पर तब हुआ, जब सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम देकर लौट रहे थे.
छत्तीसगढ़ | बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के 8 DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे: IG बस्तर pic.twitter.com/RGtn5G4JOX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
IED ब्लास्ट में 9 जवान बलिदान
आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने बताया कि यह हमला बीजापुर जिले के कुटरु क्षेत्र के पास हुआ, जहां माओवादियों ने सुरक्षाबलों के वाहन को IED विस्फोट से उड़ा दिया. उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में बीते 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी अभियान में हमारी टीम लगी हुई थी. इसी दौरान हमला हुआ. उन्होंने बताया कि इस हमले में 8 DRG जवान और एक ड्राइवर बलिदान हो गया. सभी जवान दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे थे.
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद जब हमारी टीम… pic.twitter.com/de3WMVhWdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
दोपहर 2 बजे हादसा
बस्तर आईजी ने मामले पर जानकारी देते हुए आगे बताया कि जवानों की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में ऑपरेशन को अंजाम देकर वापस लौट रही थी. तभी दोपहर लगभग 2.15 बजे बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव अम्बेली के पास माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों के एक वाहन को उड़ा दिया. जिसमें एक चालक सहित DRG के 8 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया हवाई हमला, 46 नागरिकों की मौत, मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे
शनिवार को सुरक्षा बलों ने मार गिराए थे 5 नक्सली
बता दें कि इस घटना से पूर्व शनिवार को भी सुरक्षा बलों और नक्सवलियों के बीच नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 5 नक्सली मारे गए थे. दिनमें से 2 महिलाएं भी शामिल थीं.