लखनऊ: सीएम योगी ने आज सोमवार को होटल ताज में आयोजित शौर्य सम्मान-2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर बलिदानियों के परिजनों और उत्तर प्रदेश की प्रमुख प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि बलिदानियों का बलिदान देश और समाज की जिंदगी होती है. उनका बलिदान समाज को नया जीवन देता है.
सुरक्षा की पहली शर्त ‘सुशासन’ है। ‘सुशासन’ की स्थापना के लिए जो जवान दिन-रात कार्य करते हैं, उनको सम्मान देना राष्ट्रीय दायित्वों के निर्वहन जैसा है।
इंडिया न्यूज द्वारा आज लखनऊ में आयोजित शौर्य सम्मान-2025 कार्यक्रम में माँ भारती की रक्षा हेतु अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले… pic.twitter.com/WLikmGMLjq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2025
सीएम योगी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य तय किया है. उन्होंने गुलामी के अंशों को समाप्त करने और महापुरुषों पर गर्व करने की बात की. इस दौरान उन्होंने कई राष्ट्रवीरों की जीवन गाथा का उल्लेखकर लोगों के बीच एक ऊर्जा जाग्रत की.
देश और धर्म के लिए बलिदान होने वाली लंबी शृंखला सदैव से समाज को एक नया जीवन देती रही है… pic.twitter.com/88lro6iqgC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 6, 2025
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के जवान कैसी भी परिस्थिति हो, चाहे भीषण गर्मी हो या फिर तापमान माइनस हो, वह देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं. शहीद परिवारों का सम्मान करना हमारा राष्ट्रीय दायित्व है. उन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में बलिदान हुए सैनिकों और उनके परिजनों को श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 से पहले और अब के उत्तर प्रदेश में अंतर बताया. उन्होंने कहा कि पहले यूपी असुरक्षित था, लेकिन अब प्रदेश सुरक्षित है और यहां निवेश बढ़ा है. 2017 में पुलिस ने अपराधियों का सामना किया, अब अपराधी हांफते हैं. योगी ने बताया कि पहले जहां यूपी में 40 हजार करोड़ का निवेश आता था, अब 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं. जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.
यह भी पढ़ें; डबल होगी शिक्षामित्रों की सैलरी, योगी सरकार का बड़ा फैसला, 8 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी!
महाकुंभ-2025 मे प्रयागराज का हुआ कायाकल्प- सीएम योगी
सीएम ने महाकुंभ-2025 का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल प्रयागराज और आसपास के शहरों का कायाकल्प हुआ है. 200 से ज्यादा सड़कों को चौड़ा किया गया साथ ही फ्लाईओवर भी बनाए गए हैं. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु आएंगे और आसानी से स्नान कर सकेंगे.