अलीगढ़: जिले में एक विवादित पोस्टर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. यह पोस्टर अलीगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित शाहजमल के तेलीपाड़ा इलाके में एक हलवाई की दुकान के बाहर लगाया गया था. जिस पर लिखा गया था ‘ईमान वालों अब तो जाग जाओ, ईमान वालों फातिहा का सौदा अपने भाइयों की दुकान से लो.’
यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्टर को हटवा दिया. साथ ही दुकानदार को भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी. वहीं, इस पोस्टर को लेकर स्थानीय पार्षद ने सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है. पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के पोस्टर लगाने वाले लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए.
अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और पोस्टर को हटा दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टर लगाने का उद्देश्य सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का था. सीओ मयंक पाठक ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन यदि किसी पक्ष की ओर से तहरीर आएगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने दुकानदार को कड़ी हिदायत दी है कि भविष्य में ऐसी घटना हुई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में रह रहे 2 लाख बांग्लादेशी घुसपैठी, रिपोर्ट में खुलासा से प्रशासन के हाथ-पांव फूले!
हालांकि, यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जिसमें मुसलमानों से किसी मुस्लिम दुकानदार से ही सामान लेने की बात कही गई हो. इसके पहले भी सोशल मीडिया पर कई वीडियों और फोटो वायरल होते रहे हैं. जिसमें मुस्लिमों को भड़काकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया जा चुका है. हालांकि, अलीगढ़ की घटना को पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया है.