अयोध्या: सीएम योगी आज शनिवार को अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ग्राम प्रधानों से महत्वपूर्ण बैठक की. यह बैठक आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में हुई, जिसमें प्रदेश के सात मंत्री भी शामिल रहे.
बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि व्यवस्थित और समर्पित कार्य योजना से ही हम हर हाल में जीत हासिल कर सकते हैं. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र को विभिन्न भागों में विभाजित कर, मतदाताओं से निरंतर संपर्क रखने और क्षेत्रीय समीक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए रणनीतिक रूप से काम करना होगा और पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर हर घर तक पहुंचने का काम करना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से उत्साह और समर्पण के साथ काम करने की अपील की. सीएमी के साथ बैठक में भाजपा संगठन के कई पदाधिकारियों के साथ-साथ इस बैठक में प्रदेश सरकार के सात मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा व जेपीएस राठौर भी मौजूद रहे.
इस बैठक में प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी द्वारा भाजपा को भयभीत कहे जाने को निराधार बताते हुए कहा कि पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 9 में से 7 सीटें जीती थीं, जबकि समाजवादी पार्टी को केवल 2 सीटें ही मिली थीं.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने गोरखपुर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन, कहा- हर ब्लॉक स्तर पर बनेगा स्टेडियम
वहीं, जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनकल्याण, ग्रामीण विकास, नारी सशक्तिकरण और नौजवानों के लिए समेकित विकास कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, वह अयोध्या और मिल्कीपुर में भी देखा जा सकता है.