गोरखपुर: सीएम योगी ने आज शुक्रवार गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति का एक नया अध्याय शुरू हुआ है. पीएम मोदी ने खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी योजनाओं से खेल को बढ़ावा दिया है. राज्य सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है.
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में बने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य सरकार गांवों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं चला रही है. हर गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं. ब्लॉक और जिला स्तर पर स्टेडियम भी बनेंगे.
खेल को करियर बनाने का अवसर-सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि खेल अब एक बेहतरीन करियर का साधन बन चुका है. प्रदेश सरकार ओलंपिक, एशियाड और अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देती है. 2022 के टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी बनाया गया था. अब राजकुमार पाल को भी डिप्टी एसपी बनाया जाएगा.
खिलाड़ियों को मिलती है बड़ी पुरस्कार राशि
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश सरकार ओलंपिक में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 6 करोड़, 4 करोड़ और 2 करोड़ रुपये देती है. टीम स्पर्धाओं में यह राशि 3 करोड़, 2 करोड़ और 1 करोड़ होती है. एशियाड और कॉमनवेल्थ में पदक विजेताओं को भी नकद पुरस्कार मिलते हैं.
पुराने खिलाड़ियों को भी सम्मान मिला
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी द्वारा उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने की बात कही जिनका नाम लोग भूल चुके थे. इस बार पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट प्रवीण कुमार और मुरलीकांत पेटकर को पुरस्कार मिला.
यह भी पढ़ें: यूपी के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा उलटफेर, 46 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले
मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण
सीएम ने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया और इसकी सुविधाओं की सराहना की. खासकर शूटिंग रेंज को लेकर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि अब गोरखपुर के खिलाड़ियों को बाहर नहीं जाता पड़ेगा. वह यहां अभ्यास कर सकेंगे. यह कॉम्प्लेक्स 5.96 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है.