संभल: समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर्रहमान बर्क को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने एफआईआर रद्द करने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही मामले में विवेचना जारी रखने के आदेश दिए हैं. हालांकि, सपा सांसद को थोड़ी राहत भी मिली है, कोर्ट ने फिलहाल के लिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा कि 7 साल की कम धाराओं के चलते जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी नहीं होगी. सांसद बर्क पर 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा की साजिश रचने के आरोपों को लेकर केस दर्ज किया गया था. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी.
संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. बर्क ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, साथ ही एफआईआर को भी गलत और मनगढ़ंत बताते हुए उसकी वैधानिकता को चुनौती दी थी. उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि जब हिंसा हुई तब वह संभल में थे ही नहीं. उस दिन वह बेंगलुरु में थे.
24 नवंबर को संभल में भड़की थी हिंसा
संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही 30 से अधिक लोग जख्मी हुए थे. यह हिंसा शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की थी. कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से दायर याचिका में यह दावा किया गया था कि जामा मस्जिद पहले हरिहर मंदिर हुआ करता था. जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे. 19 नवंबर 2024 को मस्जिद का पहला सर्वे हुआ था. इसके बाद, 24 नवंबर को मस्जिद का पुनः सर्वे किया गया, इसी दौरान हिंसा की आग भड़की थी. पुलिस का आरोप है कि यह हिंसा सुनियोजित तरीके से हुई.
बर्क और सुहेल इकबाल पर आरोप
संभल हिंसा के मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने ही हिंसा की साजिश रची थी. हालांकि बर्क का दावा है कि वह उस समय बेंगलुरु में थे. वह हिंसा के समय संभल में मौजूद नहीं थे. इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: बरेली: दुर्गा मंदिर पर ‘786’ और उर्दू में ‘अल्लाह’ लिखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश; हिंदुओं का फूटा गुस्सा, FIR दर्ज
संभल हिंसा के खिलाफ दर्ज मुकदमे
संभल हिंसा को लेकर अब तक 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से करीब 2700 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इनमें से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल नामजद आरोपियों के रूप में शामिल हैं. पुलिस ने अब तक पांच एफआईआर संभल कोतवाली में और दो एफआईआर नखासा थाने में दर्ज की हैं.