लखनऊ: राजधानी में अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने वाले बाप बदर और बेटे अरशद को लेकर आगरा के इस्लाम नगर इलाके में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है. घटना के बाद जहां एक ओर आरोपी अरशद को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पिता बदर फरार चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परिवार आगरा के जिस इस्लाम नगर में रहता था, वहां के लोग घटना से दुखी हैं. पड़ोसियों ने बदर और अरशद को लेकर जो बाते बताई हैं, वह चौंकाने वाली हैं.
क्या है मामला?
आगरा के इस्लाम नगर में रहने वाले बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर नए साल के पहले दिन लखनऊ में अपनी पत्नी और चार बेटियों की हत्या कर दी. हत्या के बाद, बदर फरार हो गया, जबकि अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी. एक साथ 5 लोगों की हत्या होने से मामला सुर्खियों में आ गया. जिसके बाद हत्यारोपियों के बारे में पड़ताल की जाने लगी.
पड़ोसियों ने बदर और अरशद को लेकर क्या कहा?
पड़ोसियों के अनुसार, अरशद का स्वभाव हमेशा से उग्र और हिंसक था. छह महीने पहले जब उसे पड़ोसी से विवाद हुआ था, तो उसने धमकी दी थी कि वह बस्ती पर ऐसा दाग लगाएगा कि लोग उसे जीवनभर याद करेंगे. बस्ती के लोग अब कह रहे हैं कि अगर उस समय अरशद के खिलाफ शिकायत की जाती तो शायद यह हत्याकांड टल सकता था.
अरशद की पड़ोसी फातिमा बेगम बताती हैं कि उन्होंने पहले ही कहा था कि अरशद के खिलाफ शिकायत दर्ज करनी चाहिए थी, लेकिन उस समय किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब यह स्थिति आई है कि अरशद और उसके पिता बदर की सनक ने एक परिवार की जान ले ली.
पहले से था परिवारिक विवाद
अलीम खान, जिसके मकान में हत्यारोपी बदर और अरशत किराए पर रहे थे, उन्होंने बताया कि बाप-बेटों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. बदर ने अपनी बेटियों के नाम वसीयत कर दी थी, क्योंकि अरशद ने एक बार अपने पिता पर जानलेवा हमला किया था. बदर ने अरशद के बारे में खुलासा किया था कि वह उसे छत से फेंकने की कोशिश कर चुका था, जिसके बाद बदर ने अपनी संपत्ति अपनी बेटियों के नाम कर दी थी.
अरशद ने पड़ोसियों पर लगाए गंभीर आरोप
अरशद ने पुलिस पूछताछ में बस्ती के 20 लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि बस्ती वालों से परेशान होकर उसका परिवार हिंदू बनने जा रहा था. इसके साथ ही उसने यह भी दावा किया कि पड़ोसियों की वजह से उसका घर में परिवार मंदिर और सारा सामान अनाथालय में दान देने का मन बनाया था. पुलिस ने इन आरोपों की जांच की और उन 20 लोगों से पूछताछ की जिनका नाम अरशद ने लिया था. बाद में पुलिस ने सभी को छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ के एक होटल में 4 बहनों और उनकी मां की निर्मम हत्या, पुलिस ने आरोपी अरशद को किया गिरफ्तार
मां और बहनों को घर में बंद कर देता था अरशद
अरशद के पड़ोसी मोहम्मद इस्लाम और नाजिया ने बताया कि अरशद और बदर अक्सर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ मारपीट करते थे. उन्हें घर में बंद कर देते थे. जब भी वे कपड़े की फेरी लगाने जाते थे, तो घर पर ताला लगा दिया करते थे. ताकि महिलाएं बाहर न जा सकें. किसी से मिल न सकें.