हरिद्वार: जिले के ग्राम सराय के गायत्री विहार निवासी जमालुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने अपनी तहरीर में बताया है कि उनकी बहन को उनके शौहर आशिफ ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
सात माह में बुरी तरह प्रताड़ित की गई महिला
जमालुद्दीन ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी बहन का निकाह 14 मार्च 2023 को आशिफ से हुआ था. शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन तीन माह बाद ही आशिफ ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया. इसके बाद लगातार छह महीने तक उसे दहेज लाने के लिए दबाव बनाया गया. इस दौरान समाधान का प्रयास भी किया गया, लेकिन आशिफ और उसके परिवार ने कोई समाधान नहीं होने दिया.
जमालुद्दीन ने अपनी बहन के शौहर पर आरोप लगाते हुए कहा कि समझौते को लेकर एक बैठक हुई थी. लेकिन इसी बीच आशिफ ने हमारी बहन को तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म करने की बात कही. जमालुद्दीन ने अपने तहरीर में कहा है कि तीन तलाक से उसकी बहन और परिजन परेशान हैं. उन्होंने कर्ज लेकर निकाह किया था. निकाह का एक साल भी नहीं हुआ, आरिफ ने मेरी बहन को तीन तलाक दे दिया.
ससुराल वालों पर गंभीर आरोप
जमालुद्दीन ने तहरीर में तीन तलाक पीड़िता के पति आशिफ और ससुर फरीद, सास अनीसा, देवर आरिफ और ननद शाइस्ता पर भी दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. आरोप है कि इन सभी ने मिलकर उनकी बहन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह असहाय महसूस कर रही है.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा का वीडियो देख महिला ने पुलिस का किया समर्थन, पति ने काफिर कह कर दिया तीन तलाक
पुलिस ने की जांच की शुरुआत
हरिद्वार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में सभी आरोपों की विस्तृत जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, पीड़ित महिला के बयान दर्जकर लिए गए हैं. अब उसके ससुराल पक्ष वालों से से भी पूछताछ की जा रही है.