प्रयागराज: महाकुंभ के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. किसी भी प्रकार की आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष योजना तैयार की है. इस योजना के तहत, महाकुंभ मेला क्षेत्र में इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आईआरएस) का गठन किया गया है, जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके.
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित और सक्षम टीमों की तैनाती की गई है. इस सिस्टम के तहत, मेला क्षेत्र, मंडल और जिला स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
मण्डलायुक्त होंगे मुख्य जिम्मेदार अधिकारी
योगी सरकार के राजस्व विभाग द्वारा गठित इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम में प्रयागराज मंडल के मण्डलायुक्त एवं प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष को मुख्य जिम्मेदार अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, पुलिस आयुक्त को सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.
जिलास्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति
जिला स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट एवं डीडीएमए के अध्यक्ष को इंसिडेंट कमाण्डर, अपर जिलाधिकारी को डिप्टी इंसिडेंट कमांडर और डीसीपी नगर को सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है.
मेला क्षेत्र में विशेष प्रबंध
मेला क्षेत्र में किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए मेलाधिकारी को इंसिडेंट कमांडर मेला क्षेत्र नियुक्त किया गया है। सहायक मेला अधिकारी को उप इंसिडेंट कमांडर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ मेला) को सुरक्षा अधिकारी, एसडीएम सेक्टर को इंसिडेंट कमांडर मेला सेक्टर और एडिशनल एसपी-डिप्टी एसपी को सुरक्षा अधिकारी मेला सेक्टर के रूप में तैनात किया गया है.
अधिसूचना जारी
महाकुंभ के सुचारू संचालन और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस अधिसूचना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया है कि मेला क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी आपात स्थिति में यह रिस्पांसिबिलिटी टीम तुरंत सक्रिय हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: 5 रुपए किलो आटा…6 में चावल और ₹18 में मिलेगी चीनी, योगी सरकार का बड़ा फैसला!
इस मास्टर प्लान के तहत, हर जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका और कार्य स्पष्ट कर दिए गए हैं, ताकि महाकुंभ मेला न केवल सफल, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और आपदा-मुक्त तरीके से आयोजित किया जा सके.
सनातन पर बेतुके बयान देने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- वर्तनाम समस्याओं से निपटने के लिए वेदांत ही समाधान