भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लाखों ऐसे गुमनाम नायक हैं, जिनके बारे में इतिहास में नहीं लिखा गया. लेकिन देश को आजादी दिलाने में उनका बड़ा योगदान है. राष्ट्रवीर की विशेष सिरीज में हम आप को ऐसे मां भारती महान सपूतों की जीवन यात्रा से परिचय करवाते आए हैं. आज के इस एपिसोड में हम उन्नाव के महान अमर बलिदानी गुलाब सिंह लोधी के बारे में जानेंगे. गुलाब सिंह लोधी एक ऐसे महान क्रांतिकारी थे, जन्होंने अंग्रेजों के तमाम सुरक्षा इंतजामों को धता बताते हुए लखनऊ में तिरंगा फहराया था. जिस पर क्रूर ब्रिटिश हुकूमत ने उन पर गोलियां बसाई थीं.
सनातन पर बेतुके बयान देने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- वर्तनाम समस्याओं से निपटने के लिए वेदांत ही समाधान