प्रयागराज: योगी सरकार ने महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. विशेष रूप से कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं के लिए राशन, गैस कनेक्शन और अन्य जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र में 138 विशेष दुकानों को खोला गया है, जहां पर श्रद्धालुओं को सस्ते दरों पर राशन मुहैया कराया जाएगा.
इन सरकारी दुकानों पर आटा, चावल, चीनी और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री मिल रही है. इसके अलावा, कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि वे उचित मूल्य पर राशन प्राप्त कर सकें.
खास दरों पर राशन उपलब्ध
महाकुंभ में अखाड़ों और कल्पवासियों को बहुत ही सस्ते दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा. आटा 5 रुपए प्रति किलो, चावल 6 रुपए प्रति किलो और चीनी 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी. मेला क्षेत्र में 800 परमिट जारी किए गए हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो.
भोजन पकाने के लिए गैस कनेक्शन
भोजन पकाने के लिए भी श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सभी 25 सेक्टरों में एजेंसियां नियुक्त की गई हैं, जो कल्पवासियों और अखाड़ों को नया गैस कनेक्शन प्रदान कर रही हैं. इसके अलावा, अगर श्रद्धालुओं के पास पहले से गैस सिलेंडर है, तो उन्हें रीफिल कराने की भी सुविधा होगी. 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के सिलेंडर भरे जाने की व्यवस्था की गई है.
राशन की उपलब्धता और गोदामों की व्यवस्था
मेला क्षेत्र में कुल 5 गोदाम तैयार किए गए हैं, जहां 6000 मीट्रिक टन आटा, 4000 मीट्रिक टन चावल और 2000 मीट्रिक टन चीनी रखी जाएगी. हर कल्पवासी को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और 1 किलो चीनी उपलब्ध कराई जाएगी. यह सुविधा जनवरी से लेकर फरवरी के अंत तक जारी रहेगी.
इसके अलावा, वन नेशन वन कार्ड की सुविधा भी श्रद्धालुओं को दी जाएगी, ताकि वे देश के किसी भी हिस्से से अपना राशन प्राप्त कर सकें.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल में दो बच्चों ने लिया जन्म, नाम रखा गया ‘गंगा’ और ‘कुंभ’
समय रहते की गई सभी आवश्यक तैयारियां
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी इंतजाम समय रहते कर लिए गए हैं. यह पहल न सिर्फ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए, बल्कि उनके भरण-पोषण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
सनातन पर बेतुके बयान देने वालों पर भड़के उपराष्ट्रपति धनखड़, कहा- वर्तनाम समस्याओं से निपटने के लिए वेदांत ही समाधान