लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में 2025 के पहले ही दिन बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है. यहां नाका थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में 5 शव पाए गए हैं. यह सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं. जिसमें मां और उसकी 4 बेटियां हैं. बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय अरशद नामक एक युवक मां-बेटियों की हत्या कर फरार हो गया. घटना की वजह परिवारिक विवाद को बताया जा रहा है. हत्यारोपी मृतक बहनों का भाई है.
जानकारी के अनुसार, लड़कियों और उनकी मां की हत्या करने वाला आरोपी अरशद कोई और नहीं बल्कि उनका भाई है. पुलिस के अनुसार अरशद ने ब्लेड से अपनी मां और 4 बहनों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अरशद ने अपना नाम दूसरा बताया. वहीं, वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है. हालांकि, पुलिस की सख्ती दिखाने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
खबरें आ रही हैं कि आरोपी अरशद ने पूछताछ में बताया कि हत्याएं उसने नहीं, बल्कि उसके पिता ने की हैं. इस वारदात को अंजान देने के बाद वह भी खुदकुशी कर सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि पूरा परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था.
यह भी पढ़ें: तराई क्षेत्र का खालिस्तानी लिंक; पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल, मारे गए तीनों आतंकियों की मदद करने का है आरोप
नाका में रुका था पूरा परिवार
जानकारी के अनुसार, नया साल मनाने 30 दिसंबर को आगरा से पूरा परिवार लखनऊ आया था. यहां नाका इलाके में स्थित होटल शरणजीत में कमरा लिया. यहीं हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मृतकों में आलिया (9), अक्सा (16), रहमीन (18) और अल्शिया (19) चार बहने हैं, वहीं अस्मा इनकी मां है. अभी तक की हुई जांच में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि आरोपी अरशद ने यह हत्याएं परिवारिक कलह के चलते की हैं. यह पूरा परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला है. डीसीपी मध्य रवीना त्यागी मामले की जांच में जुटी हुई हैं.