रायबरेली: इन दिनों यूपी के रायबरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी इंसान का नहीं, बल्कि रानी नाम की एक बंदरिया का है. रानी जन्म से भले की एक जानवर हो, लेकिन वह सभी काम इंसानों वाले ही करती है. फिर चाहे, बर्तन धोना हो, रोटी बेलना हो या फिर घर के अन्य काम. रानी हर काम में अव्वल है. वह बर्तनों को धोकर तो ऐसे चमकाती है, जैसा कोई इंसान भी न कर पाए. इसी के चलते वह गांव में सभी की दुलारी है. रानी जब भी कहीं जाती है, तो लोग उसे आवभगत में जुट जाते हैं.
#रायबरेली एक बंदरिया काम वाली नाम उसका रानी…
यूपी के रायबरेली में रानी नाम की बंदरिया घर के सभी काम करती है,रानी बंदरिया को बर्तन धुलना, खाना बनाना है पसंद,खागीपुर संडवा की रानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। #raibareli #sirfsuch #news #viralvideo pic.twitter.com/4GT5WJEp0S
— सच की आवाज न्यूज़ चैनल (@KiCainala) December 30, 2024
अशोक बताते हैं कि 8 साल पहले एक छोटी बंदरिया उनके घर पर तब आई थी, जब हिमाचल प्रदेश से काम कर वापस लौटे थे. वह बंदरिया उनसे हिलमिल गई. जिसके बाद उसका नाम रानी रख दिया गया. अशोक ने बताया कि जब उनके घर में कोई कुछ भी काम करता है, तो रानी उसमें हाथ बंटाती है. फिर चाहे वह सब्जी काटना हो, बर्तन धोना हो, रोटी सेंकना हो या फिर सब्जी मसाला पीसना. रानी हर काम में माहिर है. गांव वालों का कहना है कि वैसे तो रानी अधिकतर अशोक के ही घर में रहती है. लेकिन वह गांव के सभी घरों में भी जाती है और सभी का काम भी करती है. कभी-कभी रूक भी जाती है.
बंदरिया रानी के इंसानी कामों की वीडियो इंस्टा और यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहे हैं. रानी की यह अद्भुत हरकतें लोगों को खूब पसंद आती हैं. रानी को गांव के लोग खूब मानते हैं, इसलिए वह जहां भी जाती है लोग उसके लिए बिस्तर लगाते हैं. अशोक बताते हैं कि रानी की वीडियो से वह अभी तक करीब 15 लाख की कमाई कर चुके हैं. आज घर में जो भी कुछ है, वह रानी की वजह से ही है.
यह भी पढ़ें: संभल में मिली हरिहर मंदिर तक जाने वाली प्राचीन सुरंग, पृथ्वीराज और आल्हा ऊदल से है संबंध
अशोक ने बताया कि जब रानी गुस्सा होती है, तो वह दूसरों को काटने नहीं दौड़ती बल्कि खुद को नुकसान पहुंचाती है. वह अपने ही हाथों को काटने लगती है. जिससे लोगों को पता चल जाता है कि रानी गुस्सा है. इसलिए लोग उसे मनाने लगते हैं. फिलहाल रानी की चर्चा खूब हो रही है. लोग उसे देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.