नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बवाल मच गया है. बीजेपी ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, तो राहुल गांधी नए साल की पार्टी मनाने के लिए वियतनाम चले गए. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ सिंह के निधन पर कोई संवेदना नहीं जताई और न ही उनकी अस्थियां लेने के लिए पार्टी के नेता गए.
मीडिया से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि पूरे देश में सात दिन का शोक घोषित है. लेकिन राहुल गांधी विदेश जा रहे हैं. यह कांग्रेस का असली चेहरा है. डॉ मनमोहन सिंह के जीवित रहते हुए कांग्रेस ने उनका अपमान किया और अब भी वही रवैया बरकरार है. राहुल गांधी का असली चेहरा सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता के बजाय अब ‘पर्यटन नेता’ और ‘पार्टी के नेता’ बनकर रह गए हैं.
पूनावाला ने यह भी याद दिलाया कि 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान भी राहुल गांधी पार्टी करते हुए दिखे थे. जबकि देश शोक में था. राहुल गांधी के लिए राजनीति और पार्टी ही सर्वोपरि है. डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.
यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली में बन पाएगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक? जानिए राजघाट में समाधि बनाने के नियम…
अमित मालवीय ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी ने डॉ मनमोहन सिंह की मौत का राजनीतिकरण किया और अब जब पूरा देश शोक मना रहा है, वह वियतनाम में नए साल का जश्न मना रहे हैं. यह वही व्यक्ति है जो सिखों के प्रति अपनी नफरत को कभी नहीं छिपाता और इंदिरा गांधी द्वारा दरबार साहिब के अपमान को कभी नहीं भूला जा सकता.