लखनऊ: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 1918 मंडल अध्यक्षों का चयन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में करीब 750 चयनित मंडल अध्यक्षों के नाम प्रदेश मुख्यालय से भेजे गए हैं. कुछ जिलों की सूची पहले ही सार्वजनिक कर दी गई है. बाकी मंडल अध्यक्षों के नाम अगले 24 से 48 घंटों में फाइनल हो जाएंगे.
बीजेपी का कहना है कि यह पूरी सूची सर्वसम्मति से तैयार की गई है. हालांकि, चुनाव के बजाय नामांकन हुए थे. पार्टी ने जिलों और क्षेत्रों के पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद यह सूची जारी की है. मंडल अध्यक्षों के चयन के बाद इनकी मदद से जिला अध्यक्षों का चयन होगा, और फिर फरवरी तक प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी तय किया जाएगा. बीजेपी ने 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों का चुनाव कराने की घोषणा की थी.
मंडल अध्यक्षों का महत्व
यूपी में 403 विधानसभा क्षेत्रों में 1918 मंडल अध्यक्ष बनाए गए हैं. ये मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्षों के चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. मंडल अध्यक्षों के चयन में देरी की वजह ऊंची सिफारिशें और अधिक दावेदारों का होना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अपने पुराने स्वरूप में लौटेगा संभल, प्राचीन संरचनाओं की खुदाई जारी, डीएम ने कह दी बहुत बड़ी बात!
नया प्रदेश अध्यक्ष जल्द मिलेगा
मंडल अध्यक्षों की सूची के बाद, बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष भी चुना जाएगा. पार्टी ने इस प्रक्रिया में कई स्तरों पर संस्तुति लेने के बाद सूची फाइनल की है, जैसे विधानसभा टिकट चयन की प्रक्रिया में किया जाता है.