लखनऊ: प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में CM मॉडल कम्पोजिट स्कूल स्थापित करने की योजना बनाई है, जहां प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. यह योजना अगले वर्ष तीन चरणों में लागू की जाएगी, जिसमें पहले चरण में 27 जिलों में इन स्कूलों का निर्माण किया जाएगा और हर स्कूल में 1500 छात्रों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी.
पहले चरण में इन विद्यालयों के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. इन नए स्कूलों में छात्रों को कान्वेंट स्कूलों जैसा माहौल मिलेगा, ताकि वे आत्म-सम्मान के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें.
पहले चरण के लिए प्रस्तावित 27 जिलों में इन स्कूलों का निर्माण करने के लिए डीपीआर भी मंजूर किया जा चुका है. इनमें मैनपुरी, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, अम्बेडकरनगर, औरैय्या, बलिया, हमीरपुर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, चित्रकूट, अमेठी, अमरोहा, बिजनौर, बुलन्दशहर, हरदोई, महाराजगंज, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, जालौन, ललितपुर, श्रावस्ती, बागपत, इटावा, हापुड़ और कुशीनगर जैसे जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 104 पुलिसकर्मी हटाए गए