प्रयागराज: महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को लेकर प्रगति की समीक्षा करने के लिए आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा शनिवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने नगर निगम और मेला प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया और महाकुम्भ के आयोजन के लिए चल रही तैयारियों की स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी ली.
नगर निगम और मेला प्राधिकरण की कार्य योजना का निरीक्षण
स्वच्छ भारत मिशन निदेशक बिनय कुमार झा ने पहले नगर निगम द्वारा तैयार किए गए बायो सीएनजी प्लांट की साइट का निरीक्षण किया, जो जल्द ही कार्य शुरू करेगा. नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद, उन्होंने 42 एमएलडी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और 100 एमएलडी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) की भी स्थिति का जायजा लिया. इन प्रयासों का उद्देश्य महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है.
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल
स्वच्छ भारत मिशन निदेशक ने फिर “वेस्ट टू वंडर” थीम पर तैयार शिवालय पार्क का निरीक्षण किया, जो नगर निगम के द्वारा बनाए गए एक प्रभावशाली पर्यावरणीय परियोजना का हिस्सा है. उन्होंने इस परियोजना के कार्य को सराहा और शहर में स्वच्छता के प्रति नगर निगम के प्रयासों की तारीफ की. इसके अलावा, उन्होंने नैनी स्थित एमआरएफ (मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी) प्लांट का भी दौरा किया, जो कचरे के पुनर्चक्रण में अहम भूमिका निभा रहा है.
महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए एकजुटता की अपील
महाकुम्भ मेला की विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में स्वच्छ भारत मिशन निदेशक ने कहा कि महाकुम्भ एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन है. इस अवसर पर सभी विभागों का एकजुट होकर काम करना बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा, “हम सब मिलकर महाकुम्भ को स्वच्छ, सुरक्षित और सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” बैठक के बाद, एसबीएम की टीम ने गंगा तट पर जाकर सफाई और तैयारियों का जायजा लिया.
इनपुट : हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: महाकुम्भ में पहली बार UP टूरिज्म करेगा ड्रोन शो, महाकुम्भ और प्रयाग की पौराणिक कथा का होगा प्रदर्शन