फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में लगातार अवैध कब्जों से धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने का अभियान जारी है. आज फर्रुखाबाद के थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में स्थित एक सैकड़ों साल पुराना शिवालय अब कब्जा मुक्त कराया गया है. इस शिवालय पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और इसके अंदर भूसा व कंडे भर दिए थे.
ग्रामीणों द्वारा कब्जा किए गए इस शिवालय को महंत ईश्वर दास और हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने खाली कराया. उनके साथ पुलिस, एलआईयू और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही. मंदिर के अंदर सैकड़ों साल पुराना शिवलिंग और नंदी भी भूसे में दबे हुए मिले.
महंत ईश्वर दास ने इस कार्रवाई के बाद घोषणा की कि सोमवार को वह और हिन्दू महासभा के पदाधिकारी इस शिवालय में जलाभिषेक करेंगे .महंत ईश्वर दास ने कहा बड़ा ही कष्ट का विषय है. अनैतिक रूप से मंदिर में ताला पड़ा था. नंदीश्वर लकड़ी कंडे से पटे थे. नंदी की मौजूदगी ये बताती है कि यहाँ शिवलिंग जरूर होगा. जब हमने खोजना शुरू किया तो हमे खंड़ित शिवलिंग भूंसे के नीचे दबी मिली. गंगा के किनारे स्थित माधौपुर ग्राम में एक दर्जन से अधिक शिवालय हैं, जो धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं.
मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मामले में जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें: महाकुम्भ में पहली बार UP टूरिज्म करेगा ड्रोन शो, महाकुम्भ और प्रयाग की पौराणिक कथा का होगा प्रदर्शन