वाराणसी: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश में शोक की लहर है. हर देशवासी उनके इस दुनिया से जाने का दर्द महसूस कर रहे है. ऐसे में लोग उनके पुराने संस्मरणों को याद कर भावुक हो रहे हैं. डॉ मनमोहन सिंह को उनकी कार्य कुशलता और बौद्धिक क्षमता के अलावा उनकी सादगी के लिए जाना जाता है. उनका वाराणसी से बेहद खास रिश्ता था, वह अपने प्रधानमंत्रित्व काल में दो बार काशी पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ की पूज-अर्चना भी की.
मनमोहन सिंह पहली बार 2008 में 14 और 15 मार्च को दो दिन के काशी दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 90वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया था. इसके अलावा, वह अपनी पत्नी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने भी पहुंचे थे. उन्होंने प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लिया और स्थानीय बुनकरों से भी मिले थे.
सीरियल बम ब्लास्ट के बाद भी पहुंचे थे काशी
7 मार्च 2006 को वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के अगले दिन 8 मार्च को वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ वाराणसी स्टेशन पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने बम धमाकों की जांच की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे. साथ ही इस घटना से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का भी वादा किया था.
यह भी पढ़ें: वह ऐतिहासिक फैसले…जिसके लिए हमेशा जाने जाएंगे पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह!
आज पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह भले ही हमारे बीच नहीं हो, लेकिन उनकी स्मृतियां हम सब के बीच हमेशा बनी रहेंगी. उनका निधन भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनकी यादें और योगदान हमेशा जीवित रहेंगा.