प्रयागराज: सनातन धर्म के सबसे बड़े मेले महाकुंभ का 13 जनवरी 2025 से आगाज हो रहा है. जिसको देखते हुए देश-दुनिया से लोगों के प्रयागराज पहुंचने का क्रम जारी है. लोगों के स्वागत के लिए योगी सरकार ने जगह-जगह होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हैं. लेकिन एक होर्डिंग इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, जिसे जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य ने लगवाया है. संगम जाने वाले मार्ग त्रिवेणी रोड चौराहे पर लगी इस होर्डिंग पर लिखा है ‘डरेंगे तो मरेंगे’. साथ ही इसके बैकग्राउंड में बंद मुट्ठी का चित्र बना हुआ है. जो सनातन धर्म की एकजुटता का प्रतीक है.
इस होर्डिंग को पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ और सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ जैसे बयानों से प्रेरित बताया जा रहा है. हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान इन नारों का बड़ा असर देखने को मिला था. अब इन बयानों के तर्ज पर लगवाई गई यह होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है, जो सनातन धर्म की एकजुटता का आह्वान कर रही है.
जगद्गुरु नरेंद्राचार्य ने इस होर्डिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘जो डरा, वह कटा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कुछ गद्दारों ने कई मंदिरों को मस्जिदों में बदलवा दिया, लेकिन अब हिंदू समाज जाग चुका है, खासकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद. उन्होंने यह भी बताया कि पहले प्रधानमंत्री मंदिरों में नहीं जाते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी खुद राम मंदिर जाते हैं और पगड़ी पहनते हैं.
यह भी पढ़ें: वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री आवास पर हुआ समागम का आयोजन, सीएम योगी ने सुनी गुरुवाणी!
नरेन्द्राचार्य ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य उन सभी मंदिरों को मुक्त करना है, जिन्हें तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि वे इन मंदिरों को मुक्त कराएं और सनातन धर्म को और मजबूत बनाएं. उन्होंने कहा कि इस होर्डिंग के माध्यम से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एकजुट रहने का संदेश दिया जा रहा है, जो धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.